कार्यालय में जड़ा ताला

रोसड़ा : विद्युत विपत्र में गड़बड़ी को लेकर उपभोक्ताओं ने सोमवार को स्थानीय विद्युत कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मौजूद कर्मियों को भला बुरा भी सुनाया. साथ ही कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इससे कई कर्मी कार्यालय में ही घंटों बंद रखा. बाद में सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 2:49 AM
रोसड़ा : विद्युत विपत्र में गड़बड़ी को लेकर उपभोक्ताओं ने सोमवार को स्थानीय विद्युत कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मौजूद कर्मियों को भला बुरा भी सुनाया. साथ ही कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इससे कई कर्मी कार्यालय में ही घंटों बंद रखा.
बाद में सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. विद्युत एसडीओ ने लोगों की शिकायत को विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर उपभोक्ता शांत हुए. इसके बाद उपभोक्ताओं ने अवर प्रमंडल पदाधिकारी के नमा से विपत्र में गड़बड़ी से संबंधित आवेदन देकर जल्द से जल्द समस्या का निदान करने अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
जानकारी के अनुसार सहियार डीह गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं को पिछला विपत्र का भुगतान नहीं रहने के बावजूद एक माह का विपत्र 11 हजार रुपये लेकर 95 हजार तक का विपत्र विभाग द्वारा एक साप्ताह पूर्व भेजा दिया गया. इसकी भुगतान की तिथि 21 फरवरी थी. लोगों का कहना था कि पिछले माह में एक सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक का विपत्र आया था. निर्धारित तिथि पर भुगतान कर दिया गया. परंतु इस माह का जो विपत्र मिला उसमें 11 हजार रुपये से कम का विपत्र किसी का नहीं था. ऐसी स्थिति को देख गांव के सभी लोग आक्रोशित हो विद्युत कार्यालय पर धावा बोल दिया.
इस संबंध में विद्युत एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि टाउन फीडर से जुड़े हुए गांव को डीएच 2 श्रेणी में रख दिया गया है. यह टैरिफ वर्ष 01 से लागू किया गया है. वर्ष 01 से 05 तक का टैरिफ का चार्ज उन उपभोक्ताओं पर कर दिया गया है. उक्त पांच वर्षो का डीएच 2 श्रेणी का विपत्र एकमुश्त आ जाने से उपभोक्ताओं को अधिक विपत्र लग रहा है. वैसे उनके आवेदन को वरीय पदाधिकारी के पास भेजकर समस्या से अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version