महिला बुकिंग काउंटर यात्रियों ने किया हंगामा

समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के बुकिंग काउंटर के बाहर मंगलवार को एक नंबर महिला काउंटर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि टिकट मिलने वाली छूट को लेकर काउंटर पर तैनात कर्मी को कोई आपत्ति है. इसी बात को लेकर मामला इतना तूल पकड़ने लगा. देखते ही देखते काउंटर के बाहर खड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के बुकिंग काउंटर के बाहर मंगलवार को एक नंबर महिला काउंटर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि टिकट मिलने वाली छूट को लेकर काउंटर पर तैनात कर्मी को कोई आपत्ति है. इसी बात को लेकर मामला इतना तूल पकड़ने लगा. देखते ही देखते काउंटर के बाहर खड़ी महिलाओं ने शोर शराबा करना आरंभ कर दिया. रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रेल प्रशासन के अधिकारी यात्रियों के प्रति गंभीर नहीं हैं. महिला यात्री के बेटे को स्वतंत्रता सेनानी से दिल्ली भेजना था. सामान्य टिकट में छूट का लाभ लेने को लेकर वह कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आ रही थी. अंत में थक हारकर महिला एसएस सतीशचंद श्रीवास्तव के पास गयी. एसएस श्रीवास्तव ने सीएस को मामला सुलझाने का निर्देश दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version