मध्य विद्यालय का छत हुआ धराशायी

फोटो संख्या : 9शिवाजीनगर. प्रखंड के उत्कमित मध्य विद्यालय रमौल का निर्माणाधीन छत मंगलवार की रात अचानक धराशायी हो गया. 17 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बन रहे नये भवन के एक कमरा का छत गिरने के कारण हुई आवाज से लोग दहशत में आ गये. जानकारी मिलने के बाद लोग आश्वस्त हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 9शिवाजीनगर. प्रखंड के उत्कमित मध्य विद्यालय रमौल का निर्माणाधीन छत मंगलवार की रात अचानक धराशायी हो गया. 17 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बन रहे नये भवन के एक कमरा का छत गिरने के कारण हुई आवाज से लोग दहशत में आ गये. जानकारी मिलने के बाद लोग आश्वस्त हुए. बुधवार को उसी छत को वापस रस्सी के सहारे ऊपर खींच कर दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही थी. जिस पर नजर पड़ते ही ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लोग गुणवत्ता में समझौता का आरोप लगाते हुए एचएम बसंत कुमार व जेइ के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीण विनोद कुमार, हेमंत कुमार सिंह, कमलेश मंडल, संतोष कुमार, प्रेम सागर, संजय मंडल, रमेश कुमार, सुरेश कुमार आदि का कहना था कि जब तक गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण की गारंटी नहीं दी जाती विरोध जारी रहेगा. मुखिया पति अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कार्य को देखने से उसकी गुणवत्ता साफ नजर आ रही है. मुखिया अनिता सिंह ने कहा कि इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी. इस संबंध में एचएम ने बताया कि मिस्त्री की लापरवाही के कारण कमरा का छत गिर गया है. उसे दुरुस्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. गुणवत्ता में कोई कमी नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version