सीखने की कला ही सफल उद्यमिता का मंत्र : परियोजना प्रबंधक
फोटो ::::::::::10कमजोर वर्ग के युवाआंे को दी गयी उद्यमि बनने के गुरसमस्तीपुर. उद्यमी बनने के लिये किसी भाषा, घर्म की जरूरत नहीं है. सीखने की निरंतर कला से ही सफल उद्यमी बना जा सकता है. उक्त बातें जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक राम शरण राम ने स्थानीय जिला उद्योग केंद्र में आहूत कमजोर वर्ग […]
फोटो ::::::::::10कमजोर वर्ग के युवाआंे को दी गयी उद्यमि बनने के गुरसमस्तीपुर. उद्यमी बनने के लिये किसी भाषा, घर्म की जरूरत नहीं है. सीखने की निरंतर कला से ही सफल उद्यमी बना जा सकता है. उक्त बातें जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक राम शरण राम ने स्थानीय जिला उद्योग केंद्र में आहूत कमजोर वर्ग के शिविर को संबोधित करते हुए कही. श्रम नियोजन कार्यालय व जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया. युवाओं को कौशल विकास पर जानकारी देते हुए प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सरकार विभिन्न रोजगार परक कार्यक्र मों का संचालन कर रही है. आज के दौर में नयी पीढ़ी को रोजगार के साथ ही उद्योग की संचालन के संदर्भ में भी जानकारियां हासिल करनी चाहिये. हर क्षेत्र में सफलता व असफलता होती है. इससे हार नहीं माननी चाहिये. मौके पर कमजोर वर्ग के लिये जिला नियोजन कार्यालय की ओर से विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पैकेजिंग उद्योग पर महेंद्र ठाकुर ने विस्तृत जानकारी दी. मौके पर विनोद कुमार,आदि शामिल थे.विडियो कांफे्रंसिंग में उठा एसीडीसी बिल का मुददासमस्तीपुर. जिला समाहरणालय में समेकित बाल विकास कोषांग की विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी. कोषांग की निदेशिका चांदनी कुमारी ने इस बाबत एसीडीसी के बकाया बिल का ससमय निबटारा करने का आदेश दिया. साथ ही क्न्या विवाह योजना के यूसी को लेकर दिशा निर्देश दिया. वहीं सेविका सहायिका की चयन प्रकिया को ससमय पुरा करने का आदेश दिया. सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस के सहयोग लेने को भी कहा. मौके पर जिला कार्यक्र म पदाधिकारी अखिलेश सिंह आदि शामिल थे.