प्रेम प्रसंग में पुत्री को साथ लेकर महिला फरार
रोसड़ा. शहर के एक मुहल्ले से प्रेम प्रसंग में शादीशुदा महिला फरार हो गयी. महिला अपने साथ अपनी दस माह की बच्ची को साथ लेकर गयी है. इस संबंध में महिला के पति ने पत्नी व पुत्री के अपहरण कर लिये जाने से संबंधित आवेदन थाने को दिया है. इसमें मोहल्ला के ही पंकज दास, […]
रोसड़ा. शहर के एक मुहल्ले से प्रेम प्रसंग में शादीशुदा महिला फरार हो गयी. महिला अपने साथ अपनी दस माह की बच्ची को साथ लेकर गयी है. इस संबंध में महिला के पति ने पत्नी व पुत्री के अपहरण कर लिये जाने से संबंधित आवेदन थाने को दिया है. इसमें मोहल्ला के ही पंकज दास, धनंजय दास, बुटन दास एवं उसकी पत्नी को आरोपित किया है. आवेदन में कहा गया है कि सात साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. आरोपित पंकज दास बराबर उसके घर आता जाता था. कुछ दिनों पूर्व घर पर आने से मना करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना की तिथि 23 फरवरी बताते हुए कहा है कि मजदूरी करने शहर गया था. घर आने पर पत्नी व बच्ची को नहीं देखा. खोजबीन के क्रम में पता चला कि गलत नीयत से आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला प्रेम प्रसंग का ही प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस महिला और उसकी बच्ची की तलाश में जुटी है. जल्द ही दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.