दखल दिहानी में रोड़ेबाजी मामले में एक धराया

दलसिंहसराय. पगड़ा गांव के हरिशंकरपुर चौक के समीप दखल दिहानी के दौरान पुलिस बल व कोर्ट कर्मियों पर रोड़ेबाजी मामले में पुलिस ने एक आरोपित अनिल पासवान को पगड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया. मामले से संबंधित थानाकांड संख्या 60/2015 में प्राथमिकी अभियुक्त के रूप में उसकी गिरफ्तारी हुई. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:04 PM

दलसिंहसराय. पगड़ा गांव के हरिशंकरपुर चौक के समीप दखल दिहानी के दौरान पुलिस बल व कोर्ट कर्मियों पर रोड़ेबाजी मामले में पुलिस ने एक आरोपित अनिल पासवान को पगड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया. मामले से संबंधित थानाकांड संख्या 60/2015 में प्राथमिकी अभियुक्त के रूप में उसकी गिरफ्तारी हुई. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि अन्य आरोपितों को दबोचने में पुलिस जुटी है. बताते चलें कि गत 8 फरवरी को कोर्ट के आदेश पर डिक्रीधारी चौधरी पासवान की भूमि पर दखल दिहानी कराने पहुंचे कोर्ट नाजिर व पुलिस कर्मियों को विरोधी पक्ष के विरोध का सामना करना पड़ा था. विरोधी पक्ष ने लाठी डंडे के साथ रोड़ेबाजी कर सबों को खदेड़ दिया था. मगरबाद में पुलिस ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए दखल दिहानी करायी थी. दूसरी ओर एनएच 28 के बसढि़या चौक पर मंगलवार को ट्रक कार टक्कर मामले में चौकीदार प्रेमलाल राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ट्रक चालक को आरोपित किया गया है. घटनाओं में कार सवार दंपति युगल व उनकी बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version