सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित : मंत्री

सरायरंजन. बिहार सरकार के जल संसाधन सह प्रभारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी गुरुवार को लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शिरकत करते हुए पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए हर स्तर पर कृत संकल्पित है. सुशासन की जो कल्पना बिहार के लोगों ने देखा है. वह अगले कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 6:03 PM

सरायरंजन. बिहार सरकार के जल संसाधन सह प्रभारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी गुरुवार को लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शिरकत करते हुए पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए हर स्तर पर कृत संकल्पित है. सुशासन की जो कल्पना बिहार के लोगों ने देखा है. वह अगले कुछ महीनों में मूर्त रूप लेगी. इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र विकास योजनांतर्गत बखरी बुजुर्ग पंचायत में 530 मीटर के पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया. यह सड़क बखरी बुजुर्ग से एनएच 103 तक अवस्थित है. मौके पर जदयू के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. मंत्री के आगमन को लेकर विभिन्न मार्गों पर कार्यकर्ता फूल मालाओं के साथ स्वागत करने में जुटे रहे.

Next Article

Exit mobile version