क्षुब्ध ग्रामीणों ने मुखिया का घर घेरा

फोटो संख्या : 2सिंघिया. प्रखंड के लिलहौल गांव के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दिनेश पासवान के द्वारा अनियमितता के विरोध में मुखिया घुरनी देवी के घर का घेराव कर हंगामा किया़ मुखिया ने सरपंच वीणा देवी को बुलाकर ग्रामीणों से बातचीत कर शांत किया़ जानकारी के अनुसार लिलहौल गांव के जनवितरण प्रणाली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 2सिंघिया. प्रखंड के लिलहौल गांव के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दिनेश पासवान के द्वारा अनियमितता के विरोध में मुखिया घुरनी देवी के घर का घेराव कर हंगामा किया़ मुखिया ने सरपंच वीणा देवी को बुलाकर ग्रामीणों से बातचीत कर शांत किया़ जानकारी के अनुसार लिलहौल गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के उपभोक्ताओं ने आपस में बैठक कर मुखिया के घर का घेराव किया़ इसमें नजबुल खातून, शांति देवी, वीणा देवी, रेहाना खातून, सोनियां देवी, मीरा देवी, हसीना खातून, अख्तरी खातून, ज्ञानी दास, जय कान्त दास, राम देव साफी, ध्यानी दास, राम जतन मुखिया, राम देव शर्मा, तैयब नदाफ, शेख निसारूल आदि ने मुखिया से कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकान में अनाज देते समय प्रत्येक महीने गड़बड़ी करते हैं़ राशन कम और पैसे अधिक लिये जाते हैं. कार्ड पर सही वजन दर्ज कर देते हैं.कई महीना राशन दिया ही नहीं है़ पंजी पर निशान ले लिया है़ इसलिए इस दुकानदार को बदल कर दूसरा विकल्प देने समेत अन्य बातें बोल रहे थे़ मुखिया एवं सरपंच ने ग्रामीणों से कहा कि संबंधित पदाधिकारी से मिलकर समस्या रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version