किसान मेला में लगेंगे 60 स्टाल
पूसा : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र में आगामी दो मार्च को एक दिवसीय किसान मेला आहूत की जा रही है. संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीयुएम राव ने कहा कि किसान मेला में लगभग 60 से अधिक स्टाल लगाने की प्रयास जारी है. जिसमे मुख्य आकर्षक मशरूम हब के अलावे जैविक प्रदर्शन पर […]
पूसा : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र में आगामी दो मार्च को एक दिवसीय किसान मेला आहूत की जा रही है. संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीयुएम राव ने कहा कि किसान मेला में लगभग 60 से अधिक स्टाल लगाने की प्रयास जारी है. जिसमे मुख्य आकर्षक मशरूम हब के अलावे जैविक प्रदर्शन पर अत्यधिक जोर रहेगा.
खासतौर से गेहंू के 2 प्रभेद, सरसों के 7 प्रभेद, चना के 3 प्रभेद, मसूर के 2 प्रभेद, मिर्च के 1 प्रभेद का जैविक प्रदर्शन किया जायेगा. वही उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आई सी ए आर के पूर्व महानिदेशक डॉ मंगला राय शरीक होंगे.
मेले की अध्यक्षता आइएआरआइ के निदेशक डॉ रवींद्र कौर करेंगी. इसके अलावा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर के मित्तल, सीसा के समन्वयक डॉ आरके मल्लिक, वीसा के महानिदेशक डॉ एचएस गुप्त, हिस्सा लेंगे.
मेले समापन के अवसर पर कृषक गोष्ठी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र म की प्रस्तुति किया जानी है. वैज्ञानिक ने बताया कि मेले को और वर्ष के अपेक्षा बेहतर करने के लिए तयारी जोरों पर है.