समस्तीपुर. जर्जर मकान को अविलंब हटाने का निर्देश देते हुएं स्थानीय जंकशन का निरिक्षण करते हुए गुरुवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने आइओ डब्लू की जमकर क्लास लगायी. डीआरएम श्री शर्मा ने कहा कि प्लेटफॉर्म के अंतिम छोड़ पर रह रहे अवैध रूप से खानाबदोश को हटाने का निर्देश सीनियर डीइएन कॉर्डिनेशन को निर्देश दिया. बुकिंग काउंटर के बाहर लगे डिस्पले बोर्ड को अविलंब हटाकार बड़े साइज में एसएस सतीशचंद्र श्रीवास्तव को आदेश दिया ताकि यात्रियों को दूर से ही ट्रेनों की सही जानकारी मिल सके.
इसी क्रम में प्रथम क्लास यात्री प्रतीक्षालय के छत में हो रही लिकेज को बंद करने व बेड पर अच्छे तकिया लगाने का निर्देश सीआइटी अरुण कुमार को देते हुए कहा कि प्रतीक्षालय की साफ सफाई के अलावा यात्रियों की शिकायत पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया. साथ ही रेल परिसर क्षेत्र में लगे नाले में गंदगी को साफ कर पूरे क्षेत्र में सफाई करने का आदेश सीएच आई आरएन झा को दिया.
प्लेटफॉर्म एक पर चल रहे रेल विद्युतीकरण के काम में तेजी लाने व जगह लगे निर्माण में अधुरा पड़ा कार्य पर रेल आरई से बात करने की बात कही. साथ स्वाचलित सीधी के निर्माण कार्य में आ रही अड़चन में तेजी लाने की जानकरी ली. इसमें आ रही बाधा को दुर कर हाजीपुर मुख्यालय में रेल विद्युतीकरण के आरई के जीएम व निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से बात कर कार्रवाई करेन की बात कही.
इसके पूर्व पीआरएस कांउटर का भी निरीक्षण किया जिसमें यात्रियों की सुविधा को लेकर सीआरएस को कई निर्देश दिये. साथ ही ट्रेनों के परिचालन को लेकर बेहतर करने का निदेर्ेश दिया. मौके आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सुरक्षा व्यवस्था को निरीक्षण में सजग रहे.