माकपा ने तय की आंदोलन की रुपरेखा
समस्तीपुर. सीपीआइएम लोकल कमेटी की बैठक कृष्ण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी मार्च महीने में पंचायत से लेकर अनुमंडल स्तर तक आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. जनहित के मुद्दों को लेकर होने वाले इस आंदोलन की सफलता को लेकर तैयारियां शुरू करने की घोषणा की गयी. पार्टी कार्यकर्ता मनोज कुमार गुप्ता […]
समस्तीपुर. सीपीआइएम लोकल कमेटी की बैठक कृष्ण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी मार्च महीने में पंचायत से लेकर अनुमंडल स्तर तक आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. जनहित के मुद्दों को लेकर होने वाले इस आंदोलन की सफलता को लेकर तैयारियां शुरू करने की घोषणा की गयी. पार्टी कार्यकर्ता मनोज कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में हुई बैठक के दौरान सदस्यों ने 10 मार्च को भ्रष्टाचार का पुतला फूंकने का निर्णय लिया. 11 से 20 मार्च के बीच प्रखंड के सभी पंचायतों में इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, कन्या सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा के सवाल पर आंदोलन होगा तो 30 मार्च को एसडीओ के समक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की गयी. बैठक में रघुनाथ राय, उपेंद्र राय, राम सागर पासवान, कृष्ण कुमार सिन्हा, भूषण सिंह, संजय कुमार, सुबोध कुमार, अनिल कुमार, महेंद्र नारायण राय, सुखदेव राय, मीरा देवी, सत्य नारायण सिंह आदि थे.