प्रखंड यांत्रीकरण नोडल पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा
कल्याणपुर. प्रखंड के कृषि समन्वयक सह यांत्रीकरण नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार एवं जीविका के लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट कुमारी पुष्पा रानी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. इससे प्रखंड के कृषि यांत्रीकरण एवं जीविका के काम पर विपरीत असर दिख रहा है़ वैसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जीविका के प्रखंड प्रबंधक त्याग पत्र से […]
कल्याणपुर. प्रखंड के कृषि समन्वयक सह यांत्रीकरण नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार एवं जीविका के लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट कुमारी पुष्पा रानी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. इससे प्रखंड के कृषि यांत्रीकरण एवं जीविका के काम पर विपरीत असर दिख रहा है़ वैसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जीविका के प्रखंड प्रबंधक त्याग पत्र से अनभिज्ञता जतायी़ मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के रूप में ताजपुर प्रखंड में कार्यरत हैं. वहीं लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट कुमारी पुष्पा रानी ने उजियारपुर प्रखंड में तकनीकी प्रबंधक के रुप में योगदान दिया है़ आत्मा द्वारा संचालित इस पद के माध्यम से प्रखंड स्तर पर कृषि अनुदान एवं किसानों की समस्या का निबटारा का उद्देश्य है. इन दोनों पदों से त्याग पत्र की जानकारी नहीं होने के कारण प्रखंड स्तर पर इन दोनों विभागों का कार्य बाधित है.