वारिसनगर. वारिसनगर अंचल में में कार्यरत सभी चौकीदार आगामी तीन मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जायेंगे. जानकारी दफादार चौकीदार संघ के अंचल अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार सोनू ने देते हुए बताया है कि होली जैसे महान पर्व में आवंटन रहने के बावजूद सबों को वेतन से महरूम कर दिया गया है. इनका बताना है कि आवंटन रहने के बावजूद कुछ चौकीदार का बकाया वेतन व वेतन कटौती निकालने में राशि को समाप्त कर दिया गया. जबकि फरवरी 2014 तथा जनवरी व फरवरी 2015 का वेतन सभी चौकीदार का बकाया है . होली जैसे महान पर्व को फीका करने के साजिश पर सभी चौकीदारों ने बैठक कर 2 मार्च तक वेतन नहीं मिलने पर 3 मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
वारिसनगर के चौकीदार जायेंगे सामूहिक हड़ताल पर
वारिसनगर. वारिसनगर अंचल में में कार्यरत सभी चौकीदार आगामी तीन मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जायेंगे. जानकारी दफादार चौकीदार संघ के अंचल अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार सोनू ने देते हुए बताया है कि होली जैसे महान पर्व में आवंटन रहने के बावजूद सबों को वेतन से महरूम कर दिया गया है. इनका बताना है कि आवंटन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है