वारिसनगर के चौकीदार जायेंगे सामूहिक हड़ताल पर
होली में वेतन नहीं मिलने पर लिया है निर्णयवारिसनगर. वारिसनगर अंचल में में कार्यरत सभी चौकीदार आगामी तीन मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जायेंगे. इस संबंध में जानकारी दफादार चौकीदार संघ के अंचल अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार सोनू ने देते हुए बताया है कि होली जैसे महान पर्व में आवंटन रहने के बावजूद सबों को वेतन […]
होली में वेतन नहीं मिलने पर लिया है निर्णयवारिसनगर. वारिसनगर अंचल में में कार्यरत सभी चौकीदार आगामी तीन मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जायेंगे. इस संबंध में जानकारी दफादार चौकीदार संघ के अंचल अध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार सोनू ने देते हुए बताया है कि होली जैसे महान पर्व में आवंटन रहने के बावजूद सबों को वेतन से महरूम कर दिया गया है . इनका बताना है कि आवंटन रहने के बावजूद कुछ चौकीदार का बकाया वेतन व वेतन कटौती निकालने में राशि को समाप्त कर दिया गया . जबकि फरवरी 2014 तथा जनवरी व फरवरी 2015 का वेतन सभी चौकीदार का बकाया है. होली जैसे महान पर्व को फीका करने के साजिश पर सभी चौकीदारों ने बैठक कर दो मार्च तक वेतन नहीं मिलने पर तीन मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गयी है. इधर, वारिसनगर अंचल में कार्यरत बीमार चौकीदार की पत्नी ने डीएम से वेतन दिलवाने की गुहार लगायी है. जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में रामपुर विशुन गांव की लुखिया देवी ने बताया है कि उनके पति महेंद्र पासवान वारिसनगर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. उनकी तबीयत अत्यधिक खराब होने पर भी दो माह से वेतन नहीं मिलने पर इलाज नहीं होने की बातें कहते हुए इसने वेतन दिलवाने की गुहार डीएम से लगायी है. ताकि पति को इलाज के लिए पटना ले जाया जा सके.