रसोइया को देख भड़के अभिभावकों ने किया हंगामा
हसनपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में अभिभावकों ने रसोइया शलिया देवी को हटाने को लेकर हंगामा किया. बता दें कि शलिया देवी महुली विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं. वह डेढ़ महीने से विद्यालय नहीं आ रही थी. एकाएक शुक्रवार को विद्यालय पहंुची. शनिवार की सुबह खाना बनाने विद्यालय पहुंची तो […]
हसनपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में अभिभावकों ने रसोइया शलिया देवी को हटाने को लेकर हंगामा किया. बता दें कि शलिया देवी महुली विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं. वह डेढ़ महीने से विद्यालय नहीं आ रही थी. एकाएक शुक्रवार को विद्यालय पहंुची. शनिवार की सुबह खाना बनाने विद्यालय पहुंची तो बच्चांे ने अभिभावक को सूचना दी. सूचना मिलते ही अभिभावक विभीषण यादव, श्यामल यादव, कपिलदेव यादव, इंद्रदेव यादव, राजेश कुमार, अशोक कुमार सहित कई अभिभावक ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एचएम को देकर विद्यालय से रसोइया पद पर कार्यरत शलिया देवी को हटाने की मांग करने लगे. रसोइया के विद्यालय में कार्य करने को लेकर अड़े रहने पर अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि अभिभावकों व शिक्षा समिति के लोगांे की मांग है कि रसोइया को चयनमुक्त किया जाय. जिसकी सूचना एमडीएम प्रभारी को दे दी गयी है.