चितौरा में निकली भव्य कलश यात्रा
फोटो संख्या : 14शिवाजीनगर. प्रखंड के चितौरा गांव में महावीर स्थान में भव्य कलश स्थापना के साथ तीन दिनी पूजा अर्चना शुरू हुई. इस अवसर 101 कलश कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा मंत्रोचारण के साथ मंदिर परिसर में स्थापित की गयी. तीन दिनों तक हवन कीर्तन भजन के उपरांत 2 मार्च को हनुमान की […]
फोटो संख्या : 14शिवाजीनगर. प्रखंड के चितौरा गांव में महावीर स्थान में भव्य कलश स्थापना के साथ तीन दिनी पूजा अर्चना शुरू हुई. इस अवसर 101 कलश कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा मंत्रोचारण के साथ मंदिर परिसर में स्थापित की गयी. तीन दिनों तक हवन कीर्तन भजन के उपरांत 2 मार्च को हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इस अवसर पर अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है. मौके राम सगुन मंडल, रामराजी मंडल, अर्जुन मंडल, कुशेश्वर सिंह, राजेन्द्र मंडल, दानी मंडल, वरुण कुमार मंडल, राम लखन मंडल, पलटन मंडल, राम कुमार मंडल, शशि कुमार, जुलूम लाल मंडल, राम बालक सिंह, विनय कुमार सिंह, भोला प्रसाद सिंह, संजीत कुमार सिंह, अरुण कुमार, पंडित कृष्णा नंद झा, राम विनोद झा आदि थे.