साक्षरता का दीप जलाने कला जत्था भ्रमण दल रवाना
फोटो संख्या : 9डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवानासमस्तीपुर. समाहरणालय परिसर से शनिवार को महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षरता एवं समावेशी विकास के लिए वातावरण निर्माण सह कला जत्था का तीन भ्रमण दल को डीएम एम. रामचंद्रुडु, डीइओ बीके ओझा, डीपीओ कुमारी संध्या ने संयुक्त रूप से […]
फोटो संख्या : 9डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवानासमस्तीपुर. समाहरणालय परिसर से शनिवार को महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षरता एवं समावेशी विकास के लिए वातावरण निर्माण सह कला जत्था का तीन भ्रमण दल को डीएम एम. रामचंद्रुडु, डीइओ बीके ओझा, डीपीओ कुमारी संध्या ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के प्रत्येक घरों में साक्षरता का दीप जला जिले के साक्षरता दर में वृद्धि करने का संकल्प लंे. ताकि विकास में अक्षर का ज्ञान गति प्रदान कर सके. पीओ विनय कुमार ने बताया कि यह दल अगले 42 दिनों तक 380 पंचायतों में साक्षरता एवं समावेशी विकास का वातावरण निर्माण का कार्य करेगी. प्रत्येक कला जत्था में 12 सदस्य हैं जो संबंधित पंचायतों में कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर प्रभारी मुख्य समन्वयक सह आइटी समन्वयक रजनीश कुमार सहित सुदर्शन झा, अभय कुमार आदि मौजूद थे.