सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार जख्मी

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के जटमलपुर चौक के पास स्कॉर्पियो एवं टेंपो की टक्कर में कल्याणपुर सीआइ समेत चार लोग जख्मी हो गये. जिसे गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दरभंगा बेता निवासी दिलीप पंजीयार की मौत हो जाने की सूचना है. वहीं कल्याणपुर सीआइ अवधेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 7:03 PM

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के जटमलपुर चौक के पास स्कॉर्पियो एवं टेंपो की टक्कर में कल्याणपुर सीआइ समेत चार लोग जख्मी हो गये. जिसे गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दरभंगा बेता निवासी दिलीप पंजीयार की मौत हो जाने की सूचना है. वहीं कल्याणपुर सीआइ अवधेश प्रसाद एवं तीरा निवासी अरविंद कुमार राय का पुत्र बिट्टू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों का बताना है कि हनुमाननगर के एक चालक द्वारा एक अन्य सहयोगियों के साथ हनुमानगर जोड़ीपार में बैठकर मद्यपान किया. इसके उपरांत एक साथी बेहोश हो गया. उसे जोड़ीपार में उतारकर समस्तीपुर की ओर बढा. वहीं पुल पार कर जटमलपुर चौक पर खड़ी खाली टेंपो में धक्का मारा फिर थोड़ी दूरी पर जटमलपुर मिडिल स्कूल के पास पहले बस से उतर रहे यात्रियों को धक्का मारा जिसके बगल से गुजर रहे टेंपो में धक्का मारा. इसी क्रम में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद पड़ोस में ही सड़क किनारे गोबर की ढेर में घुस गया. लोगों का बताना है कि स्कॉर्पियो भट्टी चौक के एक व्यवसायी का है.

Next Article

Exit mobile version