आरपीएफ ने चलाया किलाबंदी अभियान
समस्तीपुर. मंडल के आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत के आदेश पर स्थानीय जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग के खिलाफ किलाबंदी कर शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया. इससे अवैध वेंडरों में हड़कंप मच गया है. इस अभियान में बीस अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. अपने सामानों को लेकर रेल परिसर क्षेत्र से लेकर ट्रेनों व प्लेटफॉमार्ें पर […]
समस्तीपुर. मंडल के आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत के आदेश पर स्थानीय जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग के खिलाफ किलाबंदी कर शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया. इससे अवैध वेंडरों में हड़कंप मच गया है. इस अभियान में बीस अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. अपने सामानों को लेकर रेल परिसर क्षेत्र से लेकर ट्रेनों व प्लेटफॉमार्ें पर इधर उधर भागते नजर आये. बता दें कि हाल में डीआएम सुधांशु शर्मा के पदभर ग्रहण करने के बाद मंडल के रेलख्ंाडों पर निरीक्षण किया था. इसमें स्थानीय जंकशन पर दो दिनों पूर्व अवैध रूप से रहने वाले खानबदोशों व अवैध वेंडर को हटाने को लेकर आरपीएफ को निर्देश दिया था. इसी बात को लेकर कमांडेंट श्री कुमार ने मंडल में सभी आरपीएफ इंस्पेक्टरों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. श्री कुमार ने बताया कि मंडल में आगे भी जीआरपी के साथ विशेष अभियान चलाया जायेगा.