10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन व शांति का पैगाम देता इसलाम : दानियाल

फोटो संख्या : 14इस्लाम व कुराण में हिंसा के बदले अहिंसा पर दिया गया है बलप्रतिनिधि, दलसिंहसरायअमन, शांति, रहम,मुहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है इसलाम. हजरत मुहम्मद साहब ने भी हिंसा के बदले अहिंसा पर बल दिया. इसलाम एक ऐसा धर्म है जो मानवता में किसी तरह के फर्क की इजाजत नहीं देता. यह […]

फोटो संख्या : 14इस्लाम व कुराण में हिंसा के बदले अहिंसा पर दिया गया है बलप्रतिनिधि, दलसिंहसरायअमन, शांति, रहम,मुहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है इसलाम. हजरत मुहम्मद साहब ने भी हिंसा के बदले अहिंसा पर बल दिया. इसलाम एक ऐसा धर्म है जो मानवता में किसी तरह के फर्क की इजाजत नहीं देता. यह कहना है सेंटर फॉर पीस एंड ऑब्जेक्टिव इंडिया के अध्यक्ष हाफिज अबुल हकम दानियाल का. वे स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल प्रांगण में आयोजित शांति और इसलाम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रोफेट मुहम्मद साहब ने खुदा व इंसान के बीच सीढ़ी का काम किया है. इसलिए वे आदर्श माने जाते हैं. इसलाम में नापाक एक बूंद को भी नुकसान करना हराम माना गया है. वहीं तनवीर अख्तर, कमलेश दबदर्शी, डॉ तबरेज व हकीम मोहम्मद शोएब ने कहा कि कुरान में जेहाद का मतलब कोशिश या प्रयास करना बताया गया है न कि हिंसा करना. वक्ताओं ने यह भी कहा कि इसलाम में अहिंसा, हमदर्दी, नर्मी, आपसी भाईचारे, मुहब्बत व खुदा परस्त होने की शिक्षा मिलती है और कुरान इसी की नसीहत देता है. मौके पर सामंत चौधरी, नसीरुद्दीन किदवई, मो. असगर, नकीउर्र रहमान, तुफैल अहमद, मो. उमैर शम्सी, प्रो. जाकिर अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें