कन्या सुरक्षा के लिये जिले को मिला 29 हजार का लक्ष्य
समस्तीपुर. लाडलियों को कन्या सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिये लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. इस बार 29 हजार बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जायेगा. इस बाबत जानकारी देते हुये महिला विकास निगम के जिला कार्यक्र म पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी 20 प्रखंडों को इसमें शामिल किया जायेगा. […]
समस्तीपुर. लाडलियों को कन्या सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिये लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. इस बार 29 हजार बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जायेगा. इस बाबत जानकारी देते हुये महिला विकास निगम के जिला कार्यक्र म पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी 20 प्रखंडों को इसमें शामिल किया जायेगा. कन्या सुरक्षा योजना के तहत नये खाता खोले जायेंगे. जिसके लिये अब तक 8 हजार आवेदन पत्र सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रांे को अपने संबंधित सीडीपीओ कार्यालय से उपलब्ध कराने को आदेश दिया गया है. इस कार्य को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने को लेकर विशेष निर्देश दिये गये हैं ताकि लाभुकों को हर संभव योजना से जोड़ा जा सके. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी जिले में इस योजना से बच्चियां लाभान्वित होती रहीं हैं.