पाइप के अभाव में अटकी फाइबर योजना

समस्तीपुर. प्रखंडों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य अटकती नजर आ रही है. जिले में बीएसएनएल की नोफेन परियोजना के बुल की समस्या से जूझ रही है. के बुल नहीं मिलने के कारण यह योजना रूकी हुई है. इस बाबत दूरसंचार केंद्र के उप प्रबंधक एसके झा ने बताया कि पीएलआइएस पाइप की क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 5:02 PM

समस्तीपुर. प्रखंडों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य अटकती नजर आ रही है. जिले में बीएसएनएल की नोफेन परियोजना के बुल की समस्या से जूझ रही है. के बुल नहीं मिलने के कारण यह योजना रूकी हुई है. इस बाबत दूरसंचार केंद्र के उप प्रबंधक एसके झा ने बताया कि पीएलआइएस पाइप की क मी ने कार्य को धीमा कर दिया है. जिसके लिये आला अधिकारियों को पत्र देकर जानकारी दी गयी है. बताते चलें कि नेशनल ऑप्टिकल फाइबर मिशन के तहत जिले के 17 प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय होते हुए समाहरणालय से जोड़ा जाना है. जिससे पंचायतों को सूचना व संचार तंत्र से जोड़ा जा सके. आम लोगों को इससे अपने पंचायतों की गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी. अभी तक इस कार्य में लगी हुई बीबीएनएल कंपनी की ओर से जिले में 170 किलो मीटर केबुल इसके तहत बिछायी गयी है. वहीं नये बजट में इस योजना के लिये राशि आवंटित होने के कारण शेष तीन प्रखंडों को भी योजना का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है.

Next Article

Exit mobile version