मानदेय नहीं मिलने से खफा शिक्षकों ने शुरू किया अनशन

फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. मानदेय व एरियर भुगतान नहीं होने से नाराज नियोजित शिक्षक सोमवार से अनशन पर बैठ गये हैं. डीपीओ स्थापना कार्यालय परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अनशन पर बैठे शिक्षक पदाधिकारियों पर शिक्षकों के प्रति संजीदा नहीं रहने का आरोप लगा रहे थे. संगठन के जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 6:02 PM

फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. मानदेय व एरियर भुगतान नहीं होने से नाराज नियोजित शिक्षक सोमवार से अनशन पर बैठ गये हैं. डीपीओ स्थापना कार्यालय परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अनशन पर बैठे शिक्षक पदाधिकारियों पर शिक्षकों के प्रति संजीदा नहीं रहने का आरोप लगा रहे थे. संगठन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय के नेतृत्व में अनशनकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने पूर्व में प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में भुगतान का निर्देश दे चुके हैं. बावजूद इसकी अनदेखी की जा रही है. इसको लेकर कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया परंतु यह बेनतीजा रहा. इसके कारण अनशन की राह धरनी पड़ी है. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव, शिवचंद्र राय, शंभु कुमार सुमन, राजा राम महतो, राजेश कुमार राजू, सुमन प्रसाद गोपाल, कैलाश राय, महेश प्रसाद यादव, मो. शब्बीर, कृष्ण कुमार, राज कुमार, अमरनाथ चौधरी, यशवंत कुमार झा, रामनाथ कुमार, अशोक पासवान आदि ने संबोधित किया. ज्ञात हो कि सोमवार को डीपीओ स्थापना पटना गये हुए है. वहां यूसी को लेकर प्रधान सचिव के साथ बैठ थी.

Next Article

Exit mobile version