उमवि विरनामा राही के एचएम व शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
निरीक्षण के क्रम में एमडीएम प्रभारी ने पायी थी अनियमितता प्रतिनिधि, समस्तीपुरपदाधिकारियों के द्वारा एमडीएम संचालन में सुधार के लिए निरीक्षण हर सप्ताह विद्यालयों का किया जा रहा है. बावजूद एमडीएम की गुणवत्ता, रख रखाव, फर्जी उपस्थिति में काफी अनियमितताएं पायी जा रही है. उजियारपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विरनामा राही का निरीक्षण एमडीएम […]
निरीक्षण के क्रम में एमडीएम प्रभारी ने पायी थी अनियमितता प्रतिनिधि, समस्तीपुरपदाधिकारियों के द्वारा एमडीएम संचालन में सुधार के लिए निरीक्षण हर सप्ताह विद्यालयों का किया जा रहा है. बावजूद एमडीएम की गुणवत्ता, रख रखाव, फर्जी उपस्थिति में काफी अनियमितताएं पायी जा रही है. उजियारपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विरनामा राही का निरीक्षण एमडीएम प्रभारी के द्वारा किया गया. इस क्रम में विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया तो एचएम उपेंद्र राय 21 फरवरी से व तीन अन्य शिक्षक क्रमश: राधाकृष्ण झा, राम उद्देश्य सिंह यादव, गनौर कुमार ठाकुर 23 फरवरी से ही बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये. एमडीएम प्रभारी ने पत्र में अंकित किया है कि 10 जनवरी को बीइओ के द्वारा जब निरीक्षण किया गया तो उक्त तिथि को भी एचएम व दो शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे. अनुपस्थिति शिक्षकों की उपस्थिति काटी हुई प्रतीत हो रही थी. जबकि वाइटनर से उसे मिटाकर शिक्षकों द्वारा उक्त तिथि की उपस्थिति दर्ज कर लिया गया व अवकाश पर जाने क ी प्रविष्टि उपस्थिति पंजी में पायी गयी. जब बीइओ से उक्त तिथि का निरीक्षण प्रतिवेदन की मांग की गयी तो अभी तक अप्राप्त है. वहीं पर्याप्त खाद्यान्न एवं राशि होने के बावजूद निरीक्षण की तिथि के एक दिन पूर्व बिना किसी कारण के 23 फरवरी को एमडीएम का संचालन विद्यालय में नहीं किया गया. उक्त विद्यालय में कार्यरत राम उद्देश्य सिंह यादव के एचएम कार्यकाल में किचेन शेड निर्माण की पूर्ण राशि की निकासी कर ली गयी थी. बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया. एमडीएम प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एचएम व दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की है.