प्रदर्शन कर भाकपाइयों ने रखी मांगें

फोटो संख्या : 26रोसड़ा. अनुमंडल कार्यालय के सक्षम सोमवार को भाकपा (मार्क्सवादी) प्रखंड कमेटी ने धरना व प्रदर्शन किया. 18 सूत्री मांगों का लेकर वक्ताओं ने कहा कि गरीबों व पीडि़तों को प्रशासन द्वारा बार बार आवश्वासन देने के बावजूद भी उन्हें न्याय नहीं मिलता है. वक्ताओं ने भूमिहीनों को पांच डिसमिल भूमि देने, पर्चाधारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या : 26रोसड़ा. अनुमंडल कार्यालय के सक्षम सोमवार को भाकपा (मार्क्सवादी) प्रखंड कमेटी ने धरना व प्रदर्शन किया. 18 सूत्री मांगों का लेकर वक्ताओं ने कहा कि गरीबों व पीडि़तों को प्रशासन द्वारा बार बार आवश्वासन देने के बावजूद भी उन्हें न्याय नहीं मिलता है. वक्ताओं ने भूमिहीनों को पांच डिसमिल भूमि देने, पर्चाधारियों को भूमि पर कब्जा दिलाने, जरुरतमंदों को खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगें शामिल थी. अतं में 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से मिलकर सौंपा. मौके पर उमेश कुमार, हरिकांत झा, मनोज चौधरी, डा. रोहित कुमार, जीवछ पासवान, सुशील कुमार आदि मौजूद थे. दूसरी ओर भाकपा की भिरहा दक्षिण पंचायत शाखा की बैठक युगेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version