अपहृत की बरामदगी नहीं होने से लोगों में उबाल

हसनपुर. थाना क्षेत्र के गोहा चौक से विगत पच्चीस फरवरी को अपहृत किराना व्यवसायी अविनाश कुमार मुन्ना की बरामदगी नहीं होने से चौक के आसपास के ग्रामीणांे ने सोमवार को गोहा चौक पर बैठक कर निर्णय लिया कि आगामी चार मार्च को गढ़पुरा रेलवे स्टेशन के समीप रेल चक्का जाम करेंगे. साथ ही सड़क जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:02 PM

हसनपुर. थाना क्षेत्र के गोहा चौक से विगत पच्चीस फरवरी को अपहृत किराना व्यवसायी अविनाश कुमार मुन्ना की बरामदगी नहीं होने से चौक के आसपास के ग्रामीणांे ने सोमवार को गोहा चौक पर बैठक कर निर्णय लिया कि आगामी चार मार्च को गढ़पुरा रेलवे स्टेशन के समीप रेल चक्का जाम करेंगे. साथ ही सड़क जाम कर प्रशासन कि सक्रियता नहीं होने का विरोध जतायेंगे. बता दें कि किराना व्यवसायी मुन्ना के अपहरण के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा सार्थक पहल नहीं किये जाने के कारण आसपास के ग्राामीण आक्रोशित होकर बैठक कर यह निर्णय लिया. लोगों ने बताया कि पिछले बुधवार को मुन्ना अपनी किराना दुकान से शाम में कहीं घूमने निकला जो देर रात घर नहीं लौटा. जब परिजनों ने काफी खेजबीन की तो पता नहीं लगने पर 26 फरवरी को मुन्ना के पिता प्रभु महतो ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवायी लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से लोग प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बताया कि पुलिस कोई सार्थक पहल नहीं कर रही है. वहीं दूसरी ओर मुन्ना के गायब होने के कई दिन बीत जाने के बाद कहीं से कोई फिरौती की मांग नहीं की गयी है. आशंका जतायी जा रहा है कि पैसे के लेन देन को लेकर भी मुन्ना का अपहरण किया गया होगा.

Next Article

Exit mobile version