डीलर के खिलाफ लोगों ने किया सड़क जाम कर हंगामा
फोटो संख्या : 23प्रतिनिधि, खानपुरप्रखंड के कानुविशनपुर पंचायत के लोगों का गुस्सा सोमवार को डीलर के खिलाफ भड़क उठा़ लोगों ने वारिसनगर जाने वाली मुख्य मार्ग को जाम कर डीलर पर राशन वितरण में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया़ इससे घंटों यातायात सुविधा बाधित रही़ घटना की जानकारी मिलते ही […]
फोटो संख्या : 23प्रतिनिधि, खानपुरप्रखंड के कानुविशनपुर पंचायत के लोगों का गुस्सा सोमवार को डीलर के खिलाफ भड़क उठा़ लोगों ने वारिसनगर जाने वाली मुख्य मार्ग को जाम कर डीलर पर राशन वितरण में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया़ इससे घंटों यातायात सुविधा बाधित रही़ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बीडीओ गौरी कुमारी के द्वारा लोगों को काफी समझाया गया़ तब जाकर लोग शांत हुए़ ग्रामीणों का बताना था कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा एक माह का राशन देकर कार्ड पर दो माह का उठाव अंकित कर दिया जाता है़ विरोध करने पर डीलरों द्वारा डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है़ लोगों ने डीलर पर यह भी आरोप लगाया कि विगत वर्ष 2014 में मार्च से लेकर नवंबर तक नौ माह में सात माह का ही खाद्यान्न देकर सभी माह का उठाव अंकित कर दिया गया है़ आक्रोशित लोगों ने राशन-केरोसिन वितरण में पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता देव नारायण पोद्दार व महेश्वर राम पर धांधली व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कार्रवाइ की मांग की है़ इस संबंध में बीडीओ गौरी कुमारी से पूछने पर बताया कि लोगों द्वारा की गयी शिकायत सही पायी गयी है़ राशन-केरोसिन वितरण में धांधली करने का मामला सामने आया है़ दोनों डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा़