शिथिल भवन निर्माण के अधीक्षण अभियंता पर कार्रवाई तय
पदाधिकारियों के साप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिये कई दिशा निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक हुई. इसमें डीएम एम. रामचंद्रुडु ने होली पर्व को देखते हुए पेंशन वितरण का कार्य विशेष अभियान चलाकर तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया. साथ […]
पदाधिकारियों के साप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिये कई दिशा निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक हुई. इसमें डीएम एम. रामचंद्रुडु ने होली पर्व को देखते हुए पेंशन वितरण का कार्य विशेष अभियान चलाकर तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी बीडीओ से पेंशन वितरण से संबधित फीडबैक प्राप्त कर अवगत कराने का आदेश दिया. समाज कल्याण विभाग से पंेशन मद में प्राप्त आवंटन को अविलंब उपावंटित करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा कई योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति संबंधित कार्य लंबित रखने पर डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता की शिथिलता को देखते हुए विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया. अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु व पुलिस अधीक्षक एसपी चौधरी ने होली पर्व को देखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का गठन कर उसकी बैठक करने का संयुक्त निर्देश दिया. साथ ही आम लोगों से पर्व के मद्देनजर शांति सद्भाव कायम रखने की अपील की गयी. डीएम ने डीजे व लाउडस्पीकर बजाने वालों से लाइसेंस लेने का भी आदेश दिया. होली पर्व को देखते हुए उत्पाद अधीक्षक को विशेष अभियान चलाते हुए अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई करने एवं होली पर्व को देखते हुए दुकानों को बंद करने का भी सख्त निर्देश दिया. नियंत्रण कक्षजिला/सदर अनुमंडल : 06274-222099रोसड़ा अनुमंडल : 06275-222244दलसिंहसराय अनुमंडल : 06278-221303पटोरी अनुमंडल : 06278-234424