शौक ने पैदा किया गायिकी की जुनून
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. अपने सुर व जोशीले अंदाज से गायिकी का सपना देखने वाले शहर के यशवर्द्धन (22) धीरे धीरे अपने मुकाम की ओर बढ़ता जा रहा है. जिला परिषद कार्यालय में अभियंता के पद पर तैनात अरविंद कुमार के पुत्र ने शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ स्वर क ा जादू बिखेरने में भी […]
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. अपने सुर व जोशीले अंदाज से गायिकी का सपना देखने वाले शहर के यशवर्द्धन (22) धीरे धीरे अपने मुकाम की ओर बढ़ता जा रहा है. जिला परिषद कार्यालय में अभियंता के पद पर तैनात अरविंद कुमार के पुत्र ने शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ स्वर क ा जादू बिखेरने में भी कुछ हद तक कामयाबी पा ली है. शहर के चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल में डॉ ज्ञानेंद्र की उपस्थिति में यशवर्द्धन के पिता का कहना है कि उसने अपने शौक को जुनून में परिवर्तित कर गायिकी के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करने का मन बना लिया है. बताते चलें कि 2013 में सक्सेस इंडिया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यशवर्द्धन रनरअप रहा था.