उजियारपुर. अंचल कार्यालय के समक्ष मंगलवार को दह सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार व दफादार संघ के सदस्यों ने एक दिनी धरना दिया. उनकी मुख्य मांगों में पिछले दिनों माधोडीह गांव के दफेदार मो. अताउल्लाह की सातनपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर उसके परिजनों को मुआवजा देने, प्रत्येक माह ससमय वेतन देने, पचपैका के चौकीदार अजीत पासवान को अनुकंपा पर नौकरी देने समेत छह सूत्री मांगें शामिल हैं. मौके पर धरना सभा को संघ के संघ के प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू राय ने कहा कि हमारी मांग अगर 15 मार्च तक पूरी नहीं हुई तो उजियारपुर व अंगारघाट के चौकीदार 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. मौके पर चौकीदार क्रांति राय, उपेंद्र सिंह, राम प्रकाश पासवान, शंभू राय, राम प्रवेश पासवान, रामस्वार्थ पासवान, संजीत पासवान, राजेंद्र कुर्मी, राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे. अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन कार्यालय में सौंपा.
चौकीदारों ने धरना देकर रखी मांगें
उजियारपुर. अंचल कार्यालय के समक्ष मंगलवार को दह सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार व दफादार संघ के सदस्यों ने एक दिनी धरना दिया. उनकी मुख्य मांगों में पिछले दिनों माधोडीह गांव के दफेदार मो. अताउल्लाह की सातनपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर उसके परिजनों को मुआवजा देने, प्रत्येक माह ससमय वेतन देने, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है