होली को लेकर जीआरपी ने चलाया किलाबंदी अभियान
समस्तीपुर. होली पर्व को लेकर जीआरपी ने मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर किलाबंदी अभियान चलाया. रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर कार्य में किसी तरह की शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों की शिकायत को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. मंडल के कई रेल […]
समस्तीपुर. होली पर्व को लेकर जीआरपी ने मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर किलाबंदी अभियान चलाया. रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर कार्य में किसी तरह की शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों की शिकायत को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. मंडल के कई रेल खंडों पर अधिकारियों के साथ विशेष जवानों को ट्रेनों की बोगियों में जांच को लेकर लगाया जाने की बात कही. इस दौरान संदिग्ध व लावारिस पायी जाने वाली वस्तुओं को खंगाल कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही पड़ोसी देश नेपाल की सीमा के निकट से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. रात्रि के समय में कैंप कर पेट्रोलिंग करने को कहा गया है. सीमा पर एसएसबी की मदद से सील कर रेल परिसर, प्लेटफॉर्म व ट्रैकों पर गहन पेट्रोलिंग करते हुए जांच करने का आदेश दिया गया है. जिला पुलिस से स्वान दस्ता की मदद लेकर मंडल के अन्य रेल खंडों में भी इस तरह के अभियान को चलाने का निर्देश दिया गया है. राजधानी समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों के आगे लाइट इंजन का उपयोग होगा जिसमें जवान आवश्यक जांच करेंगे. इधर, संपर्क करने पर सीनियर डीसीएम जफर आजम सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा व संरक्षा के लिए रेल पुलिस व आरपीएफ को विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. पूछताछ काउंटरों से नशाखुरानी व पाकेटमारों समेत अन्य संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ते ही कार्रवाई को कहा गया है.