अधीक्षक अभियंता के घर निगरानी की टीम ने मारा छापा
फोटो संख्या : 15 व 16ताजपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा निवासी अधीक्षक अभियंता सत्य नारायण महतो के पैतृक घर पर बुधवार को पटना निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की. काफी देर तक छापेमारी चलती रही. छापेमारी कर रहे पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त अभियंता के पटना, मुजफ्फरपुर, […]
फोटो संख्या : 15 व 16ताजपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा निवासी अधीक्षक अभियंता सत्य नारायण महतो के पैतृक घर पर बुधवार को पटना निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की. काफी देर तक छापेमारी चलती रही. छापेमारी कर रहे पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त अभियंता के पटना, मुजफ्फरपुर, भेरोखड़ा समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. भेरोखड़ा स्थित उनके आवास से कुछ खास बरामद नहीं हुआ है. उनके उपर आय से अधिक संपत्ति रखने का केस दर्ज है. इसी आलोक में छापेमारी की गयी है. अधीक्षक अभियंता मुजफ्फरपुर में भवन निर्माण विभाग में कार्यरत है. छापेमारी टीम में निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक पारस नाथ सिंह, विनय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अक्षय कुमार मिश्र, भीम सिंह एवं ताजपुर पुलिस शामिल थे. जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की टीम के सदस्य दोपहर करीब दो बजे दो बोलेरो पर सवार होकर अचानक भेड़ोखड़ा गांव स्थित श्री महतो के आवास पर पहुंच गये. जिसे देख कर आसपास के लोग तो पहले हड़बड़ा गये लेकिन जब सदस्यों ने अपना परिचय निगरानी सदस्य के रुप में दिया तो ग्रामीण कुछ शांत हुए. इसके बाद टीम के सदस्य एक एक कर पूरे घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी. उस घर की भी तलाशी ली गयी जिसमें उसके अन्य भाई रहते हैं. घर में तो सत्य नारायण महतो का परिवार तो नहीं रहता है लेकिन उसके फरीक की महिलाएं अवश्य थी. करीब ढाई घंटे तक घर के अंदर विभिन्न कागजातों को खंगालने के बाद टीम के सदस्य वापस लौट गये.