छिड़कावकर्मियों ने एसीएमओ को घेरा
समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोपगुट) के बैनर तले डीटीटी छिड़काव कर्मियों ने बुधवार को एसीएमओ का घेराव किया. घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मंत्री अजय कुमार ने किया. उनकी मांगों में पूर्व लंबित वर्ष 2013 व 14 एवं वर्तमान का दैनिक मजदूरी का भुगतान करने की मांग की. जिला मंत्री ने […]
समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोपगुट) के बैनर तले डीटीटी छिड़काव कर्मियों ने बुधवार को एसीएमओ का घेराव किया. घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मंत्री अजय कुमार ने किया. उनकी मांगों में पूर्व लंबित वर्ष 2013 व 14 एवं वर्तमान का दैनिक मजदूरी का भुगतान करने की मांग की. जिला मंत्री ने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है एसीएमओ का घेराव जारी रहेगा. इसकी सारी जिम्मेवारी जिला स्वास्थ्य प्रशासन की होगी. वहीं एसीएमओ से वार्ता के पश्चात धरना कार्यक्रम को समाप्त किया गया. मौके पर विजय ठाकुर, जितेंद्र कुमार, गुरुशरण सहनी, रवींद्र ठाकुर, नरेंद्र शंभू राय, महेश राय, रामनरेश साह, निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.