अनुसंधान कार्यों को पूरा कराना प्राथमिकता : अध्यक्ष
पूसा, प्रतिनिधि . भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र का प्रभार नवनियुक्त अध्यक्ष डा. डीयूएम राव ने ग्रहण किया. श्री डा. राव संस्थान में बीतें एक दशक से प्रधान वैज्ञानिक के पद पर अनुसंधान कार्यो में अपनी भूमिका निर्वहन करते आ रहे हैं. पूर्व अध्यक्ष डा. आईएस सोलंकी की नियुक्ति नयी दिल्ली में डीडीजी के […]
पूसा, प्रतिनिधि . भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र का प्रभार नवनियुक्त अध्यक्ष डा. डीयूएम राव ने ग्रहण किया. श्री डा. राव संस्थान में बीतें एक दशक से प्रधान वैज्ञानिक के पद पर अनुसंधान कार्यो में अपनी भूमिका निर्वहन करते आ रहे हैं. पूर्व अध्यक्ष डा. आईएस सोलंकी की नियुक्ति नयी दिल्ली में डीडीजी के पद होने से यह पद खाली हो गया था. अध्यक्ष श्री राव ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता पूर्व अध्यक्ष के माध्यम से चलाये जा रहे अनुसंधान कार्यो को पूरा करने का भी रहेगा. इसके साथ साथ संस्थान को और अत्यधिक विकसित बनाने के लिए मुख्य रूप से अनुरूप अगले कार्य संपादित किया जायेगा.