जीप की ठोकर से बच्ची की मौत
चालक को पुलिस ने भेजा जेल खानपुर . थाना क्षेत्र के सिरौल गांव में गुरुवार को जीप से कुचलकर एक बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना क ी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और जीप चालक व वाहन को घेर कर घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके […]
चालक को पुलिस ने भेजा जेल खानपुर . थाना क्षेत्र के सिरौल गांव में गुरुवार को जीप से कुचलकर एक बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना क ी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और जीप चालक व वाहन को घेर कर घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एसआइ आरबी राम ने दलबल के साथ घटना की छानबीन की एवं जीप चालक को अपने गिरफ्त में लिया. शव की पहचान गांव के मो. नौशाद के चार वर्षीय पुत्री फरीदा खातुन के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार जीप गाड़ी सवारी उतारकर लौट रही थी. इसी बीच उक्त बच्ची गाड़ी की चपेट में आ गयी. जिससे जीप से कुचलकर उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजू कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि चालक महेश्वर पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.