7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोसड़ा थाना पर ग्रामीणों का हमला, बम फेंका

रोसड़ा (समस्तीपुर) : होली के दौरान युवती से छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये युवक को छुड़ाने के लिए शनिवार को दर्जनों लोगों ने रोसड़ा थाने पर हमला बोल. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हाजत का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया. इसी क्रम में किसी ने थाने पर एक बम फेंक दिया. हालांकि बम […]

रोसड़ा (समस्तीपुर) : होली के दौरान युवती से छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये युवक को छुड़ाने के लिए शनिवार को दर्जनों लोगों ने रोसड़ा थाने पर हमला बोल. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हाजत का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया. इसी क्रम में किसी ने थाने पर एक बम फेंक दिया. हालांकि बम नहीं फटा.
तत्काल पानी में डालकर निष्क्रिय किया गया. अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.
लोगों के तेवर को देख पहले तो पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. बात नहीं बनने पर लाठी चार्ज कर लोगों को थाना परिसर से हटाया गया. जानकारी के अनुसार, शहर के धोरैया टोल निवासी चमरू सहनी के पुत्र लल्ला सहनी को शनिवार सुबह पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इसी को लेकर दोपहर करीब 12 बजे दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे.
थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उग्र होते गये. इसी बीच कुछ महिलाएं हाजत के पास पहुंच ताला तोड़ने का प्रयास करने लगीं. उन्हें पुलिस कर्मियों ने हस्तक्षेप कर रोका. इसी बीच किसी ने थाना परिसर में बम फेंक दिया. हालांकि, बम नहीं फूटा. तत्काल थानाध्यक्ष की नजर उस पर पड़ी और उसे पानी में रखकर निष्क्रिय किया गया. इधर, लोगों का गुस्सा उबाल पर था. पुलिस के मना करने के बाद भी लोग युवक को छुड़ाने पर अड़े थे. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है. इस बाबत एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि बम फेंके जाने की घटना गलत है. किसी ने पटाखा फेंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें