अज्ञात वृद्घ महिला की पीएचसी में मौत

पिछले 14 दिनों से इलाजरत थी अर्द्घविक्षिप्त महिला मोहिउद्दीननगर . पिछले 14 दिनों से इलाजरत अज्ञात 75 वर्षीया वृद्घ महिला की मौत शनिवार की रात स्थानीय पीएचसी में हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त महिला को 14 फरवरी को शाम प्रखंडाधीन धर्मपुर की ओर जानेवाली सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:02 PM

पिछले 14 दिनों से इलाजरत थी अर्द्घविक्षिप्त महिला मोहिउद्दीननगर . पिछले 14 दिनों से इलाजरत अज्ञात 75 वर्षीया वृद्घ महिला की मौत शनिवार की रात स्थानीय पीएचसी में हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त महिला को 14 फरवरी को शाम प्रखंडाधीन धर्मपुर की ओर जानेवाली सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी. किसी ने इस घटना की सूचना तेतारपुर पंचायत के मुखिया वीरचन्द्र राय को दी. उसने तत्काल उक्त महिला को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराकर उत्कृष्ट मानवीय संवेदना के उदाहरण प्रस्तुत किये. अस्पताल कर्मियों के अनुसार वह अर्द्घविक्षिप्त थी. अपना व परिजनों का नाम भी वह सही ढंग से नहीं बता रही थी. अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व लोगों ने जानकारी दी कि उक्त वृद्घा आसपास इलाकों में भी देखी गयी थी. अचानक शनिवार की रात उसकी तबीयत एकाएक खराब हो गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. अस्पताल कर्मियों ने उसकी मौत की सूचना स्थानीय थाना को दी. कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सीओ संजीव रंजन, थानाध्यक्ष असगर इमाम, डॉ. रंजन कुमार, मुखिया पिंकू चौधरी, एसआइ उदय सिंह, टाइगर मोबाइल अरविन्द सिंह, एनजीओ सफाई कर्मी शंाति देवी आदि की उपस्थिति में अस्पताल परिसर के पीछे रविवार को अपराह्न 2 बजे के बाद अज्ञात वृद्घा को दफन कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version