हंगामा व छेड़खानी मामले में तीन पर प्राथमिकी
रोसड़ा . रोसड़ा थाना परिसर में हंगामा एवं छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना पर आकर उपद्रव मचाने को लेकर 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी भोला साव के […]
रोसड़ा . रोसड़ा थाना परिसर में हंगामा एवं छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना पर आकर उपद्रव मचाने को लेकर 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी भोला साव के आवेदन पर मुहल्ले के ही चमरु सहनी एवं उनके पुत्र लला सहनी को आरोपित किया गया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि होली के दिन लला सहनी समेत 3-4 अज्ञात युवकों ने मुहल्ले के एक लड़की को रंग लगाने के साथ साथ छेड़खानी कर रहे थे. भोला साव के द्वार छेड़खानी करने से मना करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. उसके बाद अस्पताल में इलाज कराने चले गए. इस बीच आरोपितों ने उनके घर पर जाकर ईंट छीन लेने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर चमरु सहनी के आवेदन पर भोला साव को आरोपित किया गया. जिसमें कहा है कि रंग लगाने को लेकर उनके पुत्र के साथ विवाद हो रहा था. हल्ला करने पर मचरु सहनी एवं उनकी पत्नी वहां गयी. थानाध्यक्ष ने नामजद आरोपी को थाने पर ही जमानत दे दिया है. इस पूरे मामले पर शहर में चर्चा है कि छेड़खानी का विरोध करने वाले पर भी केस कर उसे जमानत लेनी पड़ी. ऐसी स्थिति में रेप करते हुए भी लोग स्वयं को फंसने के ख्याल से आरोपित के विरुद्ध आवाज नहीं उठायेंगे और समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ने की भी चर्चा की जा रही है. इधर, थाने पर फेंके गये बम के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच करने पर बम नहीं था. उसमें कागज भरकर सुलती से लपेट दिया गया था. किसी शरारती तत्वों का यह काम उन्होंने बताया. दूसरी ओर कुछ जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मामले को फिलहाल शांत करवा दिया है. डीएसपी जीएम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.