एसडीओ ने सुरक्षा के लिए डीएसपी को लिखा खत

मामला डाकधारी को डाक से प्राप्त भूमि में लगे फसल काटे जाने पर जान माल की रक्षा का/इविद्यापतिनगर . दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने समस्तीपुर के डाकधारी राधेकृष्ण राय के पुत्र नरेंद्र कुमार की जान माल की रक्षा के लिए दलसिंहसराय के आरक्षी उपाधीक्षक पंकज कुमार को पत्र लिखा है़ पत्रांक 204 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

मामला डाकधारी को डाक से प्राप्त भूमि में लगे फसल काटे जाने पर जान माल की रक्षा का/इविद्यापतिनगर . दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने समस्तीपुर के डाकधारी राधेकृष्ण राय के पुत्र नरेंद्र कुमार की जान माल की रक्षा के लिए दलसिंहसराय के आरक्षी उपाधीक्षक पंकज कुमार को पत्र लिखा है़ पत्रांक 204 के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया है कि विवादित भूमि का डाक किये जाने के पश्चात डाकधारी ने फसल व जान माल की रक्षा की मांग की है़ न्यायालय में लंबित वाद एमआरएन 357/08 राधे श्याम चौधरी बनाम राम अहलाद चौधरी के बीच भूमि विवाद था़ इसमें न्यायालय आदेश के आलोक में अंचल अधिकारी विद्यापतिनगर ने विवादित भूमि की विधिवत डाक की प्रक्रिया करते हुए अधिक बोली लगाने वाले राधेकृष्ण राय को परवाना निर्गत किया़ जिसमें डाकधारी ने आवेदन से अवगत कराया है कि द्वितीय पक्ष व उनके सहयोगी फसल काटने को लेकर जान मारने की धमकी दे रहें हैं़ एसडीओ ने अपने पत्र में यह भी बताया है कि आशय का आवेदन देने पर डाकधारी को थानाध्यक्ष, विद्यापतिनगर सहयोग करने के बजाय डांट फटकार कर भगा दिया है़ आवेदक ने बताया है कि डाक वाली भूमि में आलू की फसल तैयार है़ उखाड़े जाने पर विपक्षी खून खराबा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version