दहियार ने रन्ना की टीम को हराया

शिवाजीनगर, प्रतिनिधि . प्रखंड के सरिहला शिव मंदिर मैदान में सरस्वती क्रि केट क्लब रन्ना और एनसीसी क्रि केट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी दहियार के टीम ने करते हुए 20 ऑवर में 190 रनों की स्कोर खड़ा कर दिया. जबाव में रन्ना की टीम 154 रन बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

शिवाजीनगर, प्रतिनिधि . प्रखंड के सरिहला शिव मंदिर मैदान में सरस्वती क्रि केट क्लब रन्ना और एनसीसी क्रि केट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी दहियार के टीम ने करते हुए 20 ऑवर में 190 रनों की स्कोर खड़ा कर दिया. जबाव में रन्ना की टीम 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. 26 रनों से एनसीसी दहियार की टीम मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैंच बब्लू कुमार को दिया गया. मैन ऑफ द सीरिज अमरजीत कुमार को दिया गया. मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवाजीनगर बाल मुकुन्द सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 5100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया. वहीं उप विजेता टीम को मनोज कुमार के द्वारा शील्ड एवं 2100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. अम्पायरिंग विनोद कुमार एवं संजीत कुमार ने किया. मौके पर डा. गोविंद कुमार, राजीव कुमार, सुभाष कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार आदि का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version