घोषणा हुई तो कल्याणपुर को मिलेगा दर्जा : रामबालक
दलसिंहसराय . राज्य में अगर नये प्रखंड की घोषणा हुई तो कल्याणपुर को प्रखंड का दर्जा मिलेगा. इसके लिए प्रयास चल रहे हैं. उक्त बातें विभूतिपुर के विधायक रामबालक सिंह ने मधैपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद के आवास पर निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से विशेष बातचीत में कही. आगे कहा कि दलसिंहसराय के […]
दलसिंहसराय . राज्य में अगर नये प्रखंड की घोषणा हुई तो कल्याणपुर को प्रखंड का दर्जा मिलेगा. इसके लिए प्रयास चल रहे हैं. उक्त बातें विभूतिपुर के विधायक रामबालक सिंह ने मधैपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद के आवास पर निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से विशेष बातचीत में कही. आगे कहा कि दलसिंहसराय के 32 नवंबर गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर कोई कठिनाई को दूर कराने की दिशा में सकारात्मक पहल किया जायेगा. राज्य में अनुबंध चिकित्सकों की हड़ताल व स्थायी चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 11 मार्च को नीतीश सरकार का विश्वासमत प्रस्तावित है. इसके बाद ही संभवत: सीएम चिकित्सकों की मांगों की बारीकियों पर सोच विचार कर निर्णय ले सकते हैं. चिकित्सकों के साथ सरकार की सहानुभूति है. वहीं मांझी की नयी पार्टी हम को लेकर पूछे जाने पर इतना ही कहा कि अभी पार्टी बनी है. आगे की बात कैसे पता. वहीं विभिन्न पार्टियों के महाविलय पर कहा कि इसमें जिन पार्टियों का विलय होना है, उसको लेकर सकारात्मक पहल चल रही है. मौके पर अजीत कुमार, अर्जुन राय, विश्वनाथ प्रसाद समेत अन्य थे.