वैज्ञानिकों ने किया वीसा का अवलोकन

फोटो :::::::::पूसा. वॉरोलॉग साउथ ऐसिया (वीसा) संस्थान के शोध कार्यो का अवलोकन आस्ट्रेलिया के सात सदस्ययी वैज्ञानिकों की टीम ने किया. मौके पर उपस्थित संस्थान के वरीय वैज्ञानिक डा. राज कुमार जाट ने वीसा फार्म में चल रहे विभिन्न फसलों के शोध कार्यो से अवगत कराया. वहीं आगत वैज्ञानिकों ने शोध कार्यो तथा अंतर्वर्ती फसलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

फोटो :::::::::पूसा. वॉरोलॉग साउथ ऐसिया (वीसा) संस्थान के शोध कार्यो का अवलोकन आस्ट्रेलिया के सात सदस्ययी वैज्ञानिकों की टीम ने किया. मौके पर उपस्थित संस्थान के वरीय वैज्ञानिक डा. राज कुमार जाट ने वीसा फार्म में चल रहे विभिन्न फसलों के शोध कार्यो से अवगत कराया. वहीं आगत वैज्ञानिकों ने शोध कार्यो तथा अंतर्वर्ती फसलों को देखकर काफी प्रसन्न हुआ. मौके पर आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों में डा. कोलीन पीगींग, डा. एलीसन लैंग, डा. फे रोला रुबजेन, डा. लाउरा वेंडीग, डा. पेट्रीक वाला, डा. टोनी डेबडर्स, डा. जैनाब डरबास के साथ संस्थान के वैज्ञानिक एवं कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version