प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरप्रखंडाधीन सिवैसिंहपुर गांव में अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक प्रमोद राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन का दायित्व निर्वहन करते हुए राम विवेक पासवान ने कहा कि वर्तमान सरकार अनुसूचित जाति अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति राशि से वंचित कर दलित विरोधी नीति अपना कर अपना चरित्र को उजागर कर रही है. वहीं अरविंद रजक ने कहा कि आंगनबाड़ी के अधिकांश केन्द्रों पर सहायिका के पद अनुसूचित जाति से ताल्लुकात रखने वाली महिलाओं को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के विरुद्घ सिर्फ 1500 सौ रुपये मानदेय देती है और यह महिलाएं अपने घर के सारे कामकाज को छोड़कर पूरे दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर व्यतीत करती है. एक ओर सरकार नारी सशाक्तिकरण की बात करती है तो दूसरी तो दलित विरोधी नीति का अनुशरण कर रही है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 15 दिनों में अनुसूचित जाति के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो इसके विरुद्घ जिला समाहरणालय पर अनशन किये जायेगा. मौके पर सरोज पासवान, दिनेश राम, रामउदगार पासवान, शिव कुमार पासवान, कालेश्वर राम, छठिया देवी आदि मौजूद थे.
Advertisement
दलित विरोधी नीति अपना रही सरकार : रजक
प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरप्रखंडाधीन सिवैसिंहपुर गांव में अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक प्रमोद राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन का दायित्व निर्वहन करते हुए राम विवेक पासवान ने कहा कि वर्तमान सरकार अनुसूचित जाति अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति राशि से वंचित कर दलित विरोधी नीति अपना कर अपना चरित्र को उजागर कर रही है. वहीं अरविंद रजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement