मंगलगढ से स्कूली छात्र का अपहरण, बरामद
परोडि़या में छात्र को छोड़ कर फरार हुए अपराधीघटना क्रम को लेकर सस्पेंस बरकरार हसनपुर. थाना क्षेत्र के मंगलगढ गांव से रविवार की शाम स्कूल छात्र का अपहरण हो गया. परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसे परोडि़या बांध से बरामद किया. छात्र का अपहरण किस अपराधी ने किस उद्देश्य से किया था […]
परोडि़या में छात्र को छोड़ कर फरार हुए अपराधीघटना क्रम को लेकर सस्पेंस बरकरार हसनपुर. थाना क्षेत्र के मंगलगढ गांव से रविवार की शाम स्कूल छात्र का अपहरण हो गया. परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसे परोडि़या बांध से बरामद किया. छात्र का अपहरण किस अपराधी ने किस उद्देश्य से किया था इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. जिसे सुलझाने के प्रयास में थाने की पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी गंगा रजक का पुत्र गोपाल रजक दुधपुरा स्थित होली मिशन स्कूल में पढ़ता है. घटना की शाम मंगलगढ में वह शौचालय के निकला था. इसी क्रम में अज्ञात लोगों ने उसकी आंख व मुंह में कपड़ा बांध कर अपहरण कर लिया. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस लगातार छात्र की टोह में जुटी रही. बताया गया है कि गोपाल को परोडि़या बांध पर अकेला छोड़ कर अपराधी फरार हो गये. जिसे पुलिस ने देर रात बरामद कर थाने लाया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अपहरणकर्ताओं की पहचान नहीं हो सकी है. अपहरण के पीछे क्या उद्देश्य था इस पर भी रहस्य बरकरार है. जिसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.