सीएसपी खोले जाने से गांवों में हर्ष
प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरस्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबद्घ कस्टमर सर्विस प्वाइंट के खोले जाने से आधे दर्जन गांव में हर्ष है़ सोमवार को सीएसपी गढ़सिसइ चौक के पास सुमन मेडिकल हॉल के निकट खोला गया़ इसका विधिवत उद्घाटन एसबीआइ विद्यापतिनगर के शाखा प्रबंधक राकेश आनंद ने किया़ संजीवनी विकास फांउडेशन से संचालित बैंक सेवा का […]
प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरस्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबद्घ कस्टमर सर्विस प्वाइंट के खोले जाने से आधे दर्जन गांव में हर्ष है़ सोमवार को सीएसपी गढ़सिसइ चौक के पास सुमन मेडिकल हॉल के निकट खोला गया़ इसका विधिवत उद्घाटन एसबीआइ विद्यापतिनगर के शाखा प्रबंधक राकेश आनंद ने किया़ संजीवनी विकास फांउडेशन से संचालित बैंक सेवा का यह कार्य एसबीआइ की देख रेख में होने की जानकारी दी गयी है़ इसके खुलने से स्थानीय एसबीआइ में छोटे ग्राहक की अधिक संख्या से उत्पन्न दबाव कम होगा़ जिससे बैंक के ग्राहकों को समय के बचत के साथ अन्य कठिनाइयों से निजात मिलने की बातें कही जा रही है़ सीएसपी के खोले जाने से प्रखंड के गढ़सिसई, दमदम्मा, आलमपुर,सिमरी, सोठगामा, मनियारपुर, कांचा आदि गांव के एसबीआइ से जुड़ने वाले या पूर्व से जुड़े छोटे ग्राहक व कारोबारी लाभान्वित होंगे उद्घाटन अवसर पर सहायक प्रबंधक जगदेव प्रसाद, साहिट वृंदावन सीएसपी के संचालक रितिक राज, बैंक के लाभुक राकेश कुमार यादव, उगन कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, योगेंद्र दास, परमानंद सिंह, राज कुमार ठाकुर, मो शहाबउदीन, नरेश महतो, राजेश कुमार दास अन्य मौजूद थे़ गढ़सिसइ सीएसपी के संचालक मणि कुमार ने बताया कि यह ग्राहक सेवा केंद्र बैंक की तरह ही 10 बजे से चार बजे तक कार्यरत होगा़