ट्रेनों के परिचालन को ले डीआरएम सख्त
सीनियर डीएमओ को दिया परिचालन का सतत मॉनीटरिंग करने का निर्देशसमस्तीपुर. समस्तीपुर मंडल से गुजरनेवाली सभी स्तर के ट्रेनों के परिचालन पर अब डीआरएम की सीधी नजर होगी. उन्होंने ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने के लिये संबंधित अधिकारियों को परिचालन से संबंधित कई सख्त निर्देश जारी किये है. डीआरएम […]
सीनियर डीएमओ को दिया परिचालन का सतत मॉनीटरिंग करने का निर्देशसमस्तीपुर. समस्तीपुर मंडल से गुजरनेवाली सभी स्तर के ट्रेनों के परिचालन पर अब डीआरएम की सीधी नजर होगी. उन्होंने ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने के लिये संबंधित अधिकारियों को परिचालन से संबंधित कई सख्त निर्देश जारी किये है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कक्ष में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ट्रेनों के परिचालन को बेहतर बनाने का संकल्प ले. साथ ही कंट्रोल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा है कि बेवजह ट्रेनों को जंक्शन के अलावा आउटर सहित अन्य छोटे छोटे स्टेशनों पर अनावश्यक रूप से नहीं रोकी जाये. इसके लिये ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारियों को खुद मॉनीटरिंग कर ने का निर्देश दिया. ताकि ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान समय प्रणाली को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि यात्रियों की शिकायत मिलने पर कंट्रोल में एक टीम बनाकर परिचालन विभाग खुद कारवाई करे. इसके अलावा डीआरएम ने मंडल में साफ सफाई को लेकर सीएम को कई आदेश दिये. ताकि स्वच्छता अभियान की परिकल्पना पूरी हो सके . इसके अलावा वाणिज्य विभाग के अधिकारी सीनियर डीसीएम जफर आजम को निर्देश दिया गया कि बुकिंग काउंटर, पीआरएस काउंटर के अलावा यात्री सुविधा से जुड़े सभी जगहों पर साफ सफाई की मॉनीटरिंग करें. स्टेशन पर यात्रियों की होली के बाद बढी भीड़ को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर ने का नि र्देश कमांडेंट को दिया गया.