कोर्ट के आदेश पर गुंजन गयी पति के घर
समस्तीपुर. पूसा स्टेशन से 19 दिनों पूर्व अपहृत गंुजन कुमारी का सोमवार को जीआरपी ने विशेष न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराया. जहां गुंजन ने अपनी मर्जी से पति के घर जाने की बात कही. इसके बाद कोर्ट ने उसे पति इरफान के घर शिवहर भेजने का आदेश दिया. बता दें कि गुंजन के […]
समस्तीपुर. पूसा स्टेशन से 19 दिनों पूर्व अपहृत गंुजन कुमारी का सोमवार को जीआरपी ने विशेष न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराया. जहां गुंजन ने अपनी मर्जी से पति के घर जाने की बात कही. इसके बाद कोर्ट ने उसे पति इरफान के घर शिवहर भेजने का आदेश दिया. बता दें कि गुंजन के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक इरफान की मां, भाई और एक दोस्त को पकड़ कर जेल भेज चुकी है. दो दिनों पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने गुंजन को मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से बरामद किया था.