नभ में शान से लहरायेगा तिरंगा

समस्तीपुरः स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान सजधज कर तैयार है. मैदान से सतरंगी छटा बिखर रही है. आकर्षक मंच बनाया गया है. उसके ठीक बगल में वीआइपी गैलरी बनी है. सुबह 9.05 बजे यहां झंडोत्तोलन किया जाएगा. शिक्षण संस्थानों पर भी झंडोत्तोलन की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 4:50 AM

समस्तीपुरः स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान सजधज कर तैयार है. मैदान से सतरंगी छटा बिखर रही है. आकर्षक मंच बनाया गया है. उसके ठीक बगल में वीआइपी गैलरी बनी है.

सुबह 9.05 बजे यहां झंडोत्तोलन किया जाएगा. शिक्षण संस्थानों पर भी झंडोत्तोलन की तैयारी की गई है.गुरुकुल, डीएवी पब्लिक स्कूल, वीमेंस कॉलेज, बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पर झंडोत्तोलन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गुरुकुल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन पर 8.30 बजे, जेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 9.45, डीएवी पब्लिक स्कूल पर 9.30 बजे, आचार्या साइंस कोचिंग पर 9.0 बजे, होली मिशन स्कूल पर 8.0 बजे, टेकAोमिशन स्कूल पर 8.30 बजे, द प्लेटफॉर्म पर 9.45 बजे, रीयल मेरिट सेंटर पर 8.30 बजे, समाधान पर 9.0 बजे, रेलवे में 9.30 बजे झंडोत्ताेलन किया जायेगा.

आरएयू सज कर तैयार

पूसा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय परिसर सज धज कर तैयार है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ. आरके मित्तल झंडोत्ताेलन करेंगे. निदेशक प्रशासन श्री देवाशीष दत्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रशाखा के अलावे स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की मदद से और पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विभिन्न प्रकार की झांकियों में कैंप स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के बच्चे अपना कला व जौहर से आगत अतिथियों का मन मोहेंगे. वहीं राजेंद्र शिशु सदन के नन्हें बच्चे भी गीत संगीत के कार्यक्रम लेकर उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version