तकनीकी ज्ञान देनेवाले शिक्षकों अब मिलेगा सम्मान
सीबीएसइ ने की घोषणा, 31 मार्च तक शिक्षक भेज सकते हैं समस्त दस्तावेजप्रतिनिधि, समस्तीपुरदिसंबर 2015 में शिक्षकों को नेशनल इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉली इन स्कूल एजुकेशन अवार्ड दिया जायेगा़ यह अवार्ड उन शिक्षकों को दिया जायेगा, जिन्होंने भारत सरकार द्वारा 2004 में शुरू किये गये आइसीटी का ज्ञान विद्यार्थियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी […]
सीबीएसइ ने की घोषणा, 31 मार्च तक शिक्षक भेज सकते हैं समस्त दस्तावेजप्रतिनिधि, समस्तीपुरदिसंबर 2015 में शिक्षकों को नेशनल इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉली इन स्कूल एजुकेशन अवार्ड दिया जायेगा़ यह अवार्ड उन शिक्षकों को दिया जायेगा, जिन्होंने भारत सरकार द्वारा 2004 में शुरू किये गये आइसीटी का ज्ञान विद्यार्थियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी है़ शिक्षकों को अधिक से अधिक जोड़ने की नीयत से सीबीएसइ इसे प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का भी फैसला लिया है़ बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिक्षकों को 31 मार्च तक प्रक्रिया पूरी करनी होगी़ विजेता रहने वाले शिक्षकों को अवार्ड के साथ आइसीटी किट, लैपटॉप और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा़ इसका हिस्सा बनने के लिए शिक्षकों को इमेल से अपने सभी दस्तावेज शिक्षा निदेशक तक पहुंचाने होंगे़ प्रतियोगिता में सीबीएसइ, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की ओर से संचालित स्कूल को शामिल किया गया है.भेजे जाने वाले दस्तावेजपोर्टफोलियो को आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा, पोर्टफोलियो में आइसीटी इंप्लिमेंटेशन फॉर टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च, डेवलपमेंट ऑफ डिजिटल रिसोर्स, कार्य का ब्योरा आदि एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट देनी होगी, इसमें छात्रों की समस्या और उनका समाधान, अन्वेषण जैसे स्थानीय गांव की समस्या, एक वेबसाइट या फिर डॉक्यूमेंट इश्यू आदि को शामिल करना होगा.अवार्ड का स्वरूपत्रअलग अलग राज्य के 41 शिक्षकों को अवार्ड मिलेगात्र2010 के 13 शिक्षक लिए जायेंगेत्र2011 के सात शिक्षकों को लिया जायेगात्र2012 के 12 शिक्षक लिये जायंेगेत्र2015 के नौ शिक्षकों को शामिल किया जायेगा