गुरुकुल में बारहवीं के लिये नामांकन शुरू

समस्तीपुर. शहर के गुरुकुल साइंस कोचिंग में 12 वीं में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उत्तर बिहार सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं नामांकन के लिए पहंुच रहे है़ं छात्राओं की भीड़ को देखते हुए गुरुकुल के द्वारा विशेष व्यवस्था के तहत अलग से काउंटर बनाये गये हैं़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 4:03 PM

समस्तीपुर. शहर के गुरुकुल साइंस कोचिंग में 12 वीं में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उत्तर बिहार सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं नामांकन के लिए पहंुच रहे है़ं छात्राओं की भीड़ को देखते हुए गुरुकुल के द्वारा विशेष व्यवस्था के तहत अलग से काउंटर बनाये गये हैं़ वहीं मार्गदर्शन काउंटर पर छात्रों को कैरियर से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही है. संस्थान के निदेशक सौरभ चौधरी ने बताया कि सीट सीमित है़ 31 मार्च तक ही नामांकन होगा. एक्सपर्ट शिक्षकों की टीम को प्रत्येक बैच में लगाया गया है ताकि वे इंटरमीडिएट के साथ साथ छात्रों को आइआइटी व मेडिकल के लिए भी तैयार कर सकंे़ निदेशक ने बताया कि 12वीं पास स्टूडेंट्स भी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकें़ संस्थान से पढ़ाई करके निकले स्टूडेंट्स को अगर सिविल सर्विस में कैरियर बनाने के लिए चुना जायेगा तो वे ज्यादा मजबूत संकल्प और नजरिये के साथ सेवाएं देंगे़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक ओर जहां खत्म हो जाती है़ वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं का दबाव अब बढ़ जाता है़ कई प्रतियोगी परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया जारी हो जाती है, जिनके लिए 12वीं पास विद्यार्थी ही नहीं, 12 वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं़ प्रश्नों का स्तर 12वीं स्तर का होता है़ इसलिए 12वीं के सभी विषयों के कांसेप्ट पूरी तरह क्लियर होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version